ज्योति सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- पवन सिंह से मेरी शादी खुशी नहीं मजबूरी थी
Pawan Singh Marriage: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पावर पवन सिंह और ज्योति सिंह की पर्सनल लाइफ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दोनों की शादी की शादी टूटने के कगार पर है। इस बीच ज्योति काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं और एक्टर को जमकर निशाना बना रही है। साथ ही वो कई बड़े खुलासे भी कर रही हैं। इस बार ज्योति ने खुलासा करते हुए कहा कि उनकी शादी खुशी नहीं मजबूरी थी।
ने मजबूरी में की थी शादी
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति ने बताया कि उनकी शादी कब, कैसे और किन परिस्थितियों में पवन सिंह से हुई थी। ज्योति के अनुसार एक सुपरस्टार से शादी करने का उन्हें कोई एक्साइटमेंट नहीं था, बल्कि वो डर में थीं। उन्हें कुछ बातों पर एक्टर से सफाई चाहिए थी, जो उन्हें तब भी नहीं मिल पाई थी। इसके बाद भी उन्हें अपने माता-पिता की मर्जी से शादी करनी पड़ी थी।
दो बार आया था पवन जी का रिश्ता- ज्योति
ज्योति ने बताया कि नीलम जी से शादी होने से पहले पवन जी का रिश्ता मेरे लिए आया था, लेकिन उस समय मेरी बड़ी बहन की भी शादी नहीं हुई थी। तो मेरे पिता जी ने कहा कि दो बड़ी बहनों को बैठाकर मैं छोटी बेटी का रिश्ता तय नहीं करूंगा। इसके बाद उनकी शादी नीलम सिंह से हुई, फिर जब उनका देहांत हो गया था तो मेरे लिए वापस रिश्ता आया। तब हम दोनों की शादी हुई।
ज्योति के पिता को पसंद थे पवन सिंह
ज्योति ने आगे बताया कि तब तक पवन जी सुपरस्टार बन चुके थे। ऐसा कोई एक्साइटमेंट नहीं था, क्योंकि मैं एक नॉर्मल फैमिली से आती हूं और मैं एक ऐसा ही परिवार चाहती थी। कुछ चीजें होती हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते हो और आप चाहते भी नहीं हो कि उसमें पड़ो। कुछ चीजों पर क्वालिटी भी नहीं थी, लेकिन पेरेंट्स चाहते थे और हमारे यहां तो शुरू से रहा है कि जहां माता-पिता कहेंगे वहां शादी करनी है। तो रिश्ता आया, पसंद पापा की थी, तो हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply