“मेरी जान को खतरा है, लोग मुझे मरवा देंगे…” , तेज प्रताप यादव के बयान ने से मची राज्य में खलबली; केंद्र ने दी Y+ सुरक्षा
Bihar Assembly Elections 2025: जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को खतरा है। लोग मुझे मरवा देंगे, बहुत सारे दुश्मन हैं।” तेज प्रताप के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
तेजस्वी यादव को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बयान के साथ ही तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी का जन्मदिन है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उन्हें मेरा आशीर्वाद है।” दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से मतभेद की खबरें रही हैं, ऐसे में तेज प्रताप का यह बयान राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है।
केंद्र ने दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
शनिवार को केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। अब उन्हें सीआरपीएफ कमांडो सुरक्षा देंगे। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया। दरअसल, तेज प्रताप ने हाल ही में मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को पहले लालू यादव ने परिवार और आरजेडी पार्टी दोनों से बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। सोशल मीडिया पर कथित गर्लफ्रेंड संग उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद उनके निजी जीवन में काफी उथल-पुथल मच गई थी। अब सुरक्षा मिलने के साथ ही तेज प्रताप फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply