Delhi Pollution: दिल्ली-NCR लागू हो सकता है ग्रैप 3 पाबंदियां, पेरेंट्स कर रहें ऑनलाइन क्लास की मांग
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में बढ़ती सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार, 10 नवंबर को सुबह एक्यूआई 400 के आसपास रहा, जिसमें चांदनी चौक और आनंद विहार जैसे इलाके शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी में सीएक्यूएम ने ग्रैप 3 जैसी पाबंदियां लगाने का अभी फैसला नहीं किया है, लेकिन कहा ये जा रहा है कि हालात बिगड़े तो ये पाबंदियां लगाई जा सकती है।
वहीं, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों की हालत में भी मामूली सुधार ही है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ऑफिस जाने वालों से कारपूलिंग इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने निजी कंपनियों को वर्क फॉर्म होम लागू करने की सलाह भी दी।
क्या है ग्रैप 3 पाबंदियां
ग्रैप 3 के तहत गैर जरूरी निर्माण कार्य, ध्वस्तीकरण, पुराने डीजल वाहनों पर पाबंदी, सीमेंट, बालू जैसे सामानों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी, अंतरराज्यीय डीजल बसों पर भी रोक लगा दी जाती है। इसके साथ ही कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की इजाजत, स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लग जाती है, आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर लग जाता है रोक और कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह दी जाती है।
पेरेंट्स कर रहे ऑनलाइन क्लास की मांग
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों ने आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी है। प्रार्थना सभा और अन्य तरह के आयोजन फिलहाल नहीं हो रहे हैं। कई बड़े स्कूलों ने तो एयर प्यूरीफायर की भी व्यवस्था की है। सभी सरकारी और निजी संस्थानों से पॉल्यूशन को देखते हुए विंटर एक्शन प्लान की गाइडलाइन को भी फॉलो करने को कहा गया है। वही, सोशल मीडिया पर सभी पेरेंट्स और आरडब्लूए एसोसिएशनों ने ऑनलाइन क्लासेज की मांग रखी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply