एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स सावधान! CERT-in ने आपके फोन में गंभीर खतरे की दी चेतावनी
Scam And Hacking Alert: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करने वाले सावधान! भारत सरकार की एजेंसी CERT-in ने हाल ही में चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ वर्ज़न में खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इन खामियों के चलते अटैकर्स आपके डिवाइस में आर्बिटरी कोड एग्जिक्यूट कर सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रभावित वर्ज़न में Android 13, 14, 15और लेटेस्ट Android 16 शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं।
कौन से डिवाइस खतरे में हैं
CERT-in ने चेताया कि Pixel, Vivo, Oppo, Xiaomi, Realme, Motorola, OnePlus और Samsung स्मार्टफोन्स में ये खामियां मौजूद हो सकती हैं। समस्या हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों वेंडर्स की तरफ से है, जिनमें Qualcomm, NVIDIA, Broadcom और Unisoc के कॉम्पोनेंट्स शामिल हैं। इन कॉम्पोनेंट्स का उपयोग अधिकांश एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में किया जाता है। एजेंसी ने इसे हाई रिस्क माना है, क्योंकि हैकर्स इसका इस्तेमाल करके आपके फिनांशियल डिटेल्स चुरा सकते हैं और अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
ऐसे रहें सुरक्षित
अच्छी खबर यह है कि गूगल ने इस खामी को नोटिस कर लिया है और नवंबर सिक्योरिटी पैच में इसे फिक्स कर दिया है। सुरक्षा के लिए CERT-in ने कई सुझाव दिए हैं: अपने फ़ोन का सॉफ़्टवेयर तुरंत अपडेट करें, ऑटो अपडेट ऑन रखें, Google Play Protect का इस्तेमाल करें, संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट्स पर क्लिक न करें, और थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें। इन उपायों से आप अपने स्मार्टफोन को संभावित हैकिंग और डेटा चोरी से सुरक्षित रख सकते हैं।
Leave a Reply