‘4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं’ दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar Elections 2025: बिहार के पटना में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, "पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। पहले भी मैन्युअली उसी दिन आंकड़ा सामने आता था और तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा?। आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया। क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज वल्लभ साधु महात्मा लगते हैं?। सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोका है।
बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा, '20 साल की सरकार में बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है। ना फैक्ट्री लगी, ना उद्योग खुले, ना ही लोगों को रोजगार मिला। अगर डबल इंजन सरकार चाहती, तो 20 साल में बिहार नंबर-1 बन सकता था। तेजस्वी ने कहा, 'अमित शाह बिहार को औपनिवेशिक राज्य बनाना चाहते हैं। बाहरी लोग कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन हम बिहारी ऐसा होने नहीं देंगे। इस बार जनता से करारा जवाब मिलेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply