अब Aadhaar सेवाएं होंगी सुपर आसान, नया App लाया ये खास फीचर्स; एक क्लिक से मिलेंगे कई फायदे
e-Aadhaar App 2025:भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है, जो आधार कार्ड धारकों के लिए डिजिटल सेवाओं को और सरल व सुरक्षित बनाएगा। यह ऐप 2025 के अंत तक 'e-Aadhaar' नाम से लॉन्च किया जाएगा। जो Android तथा iOS प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा इससे यूजर्स को घर बैठे ही आधार से जुड़े कई काम जैसे अपडेट्स, वेरिफिकेशन और सुरक्षित शेयरिंग की सुविधा मिलेगी। यह ऐप 'डिजिटल इंडिया' पहल का हिस्सा है, जो मैनुअल प्रक्रियाओं को कम करके समय और प्रयास बचाएगा।
e-Aadhaar ऐप की लॉन्च टाइमलाइन
मालूम हो कि UIDAI पहले से mAadhaar ऐप चला रहा है, जो आधार की सॉफ्ट कॉपी रखने और बेसिक सेवाएं प्रदान करता है। लेकिन नया e-Aadhaar ऐप इससे आगे की तकनीक लेकर आएगा, जिसमें AI और बायोमेट्रिक फीचर्स शामिल होंगे। इस नए आधार ऐप का उद्देश्य है कि यूजर्स को आधार सेंटर्स पर जाने की जरूरत कम हो और डिजिटल माध्यम से सेवाएं तेजी से मिलें। एक रिपोर्ट की मानें तो यह ऐप दिसंबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है, हालांकि आधिकारिक तारीख की पुष्टि बाकी है। फिलहाल, ऐप की पायलट टेस्टिंग चल रही है और यूजर गाइडलाइंस जल्द जारी की जा सकती हैं।
फोन पर मिलेंगी ये सुविधाएं
यह ऐप कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगा, जो सुरक्षा और सुविधा पर फोकस करते हैं।
1. फेस ऑथेंटिकेशन और AI इंटीग्रेशन:ऐप में AI-पावर्ड फेस रिकग्निशन होगा, जिससे यूजर्स फेस स्कैन से लॉगिन कर सकेंगे और आधार डिटेल्स शेयर कर सकेंगे। यह सुरक्षित वेरिफिकेशन सुनिश्चित करेगा।
2. डेमोग्राफिक अपडेट्स:घर बैठे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स अपडेट कर सकेंगे। कुछ अपडेट्स के लिए फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ज्यादातर काम ऑनलाइन के जरिए हो जाएंगे।
3. QR कोड शेयरिंग और वेरिफिकेशन:आधार को QR कोड के जरिए शेयर कर सकेंगे, जो सुरक्षित और इंस्टेंट वेरिफिकेशन की सुविधा देगा।
4. ऑफलाइन एक्सेस और इंस्टेंट डाउनलोड:इंटरनेट के बिना भी आधार डिटेल्स एक्सेस कर सकेंगे। साथ ही, ऐप से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
5. वर्चुअल ID (VID) जेनरेशन:पूरा आधार नंबर शेयर करने की बजाय VID जनरेट करके शेयर कर सकेंगे, जो प्राइवेसी बढ़ाएगा।
6. लॉस्ट या स्टोलन आधार रिपोर्टिंग:ऐप से ही खोए या चोरी हुए आधार की रिपोर्ट कर सकेंगे।
7. गवर्नमेंट डेटाबेस इंटीग्रेशन:पासपोर्ट, PAN, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डेटाबेस से लिंक होगा, जो डॉक्यूमेंट्स की ऑटोमैटिक क्रॉस-वेरिफिकेशन करेगा और पेपरलेस प्रोसेस को बढ़ावा देगा।
कैसे काम करेगा ऐप?
ऐप डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स आधार नंबर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से लॉगिन कर सकेंगे। अपडेट्स के लिए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, जो गवर्नमेंट डेटाबेस से वेरिफाई होंगे। रीयल-टाइम स्टेटस अपडेट्स मिलेंगे और PVC कार्ड डिलीवरी की रिक्वेस्ट भी ऐप से की जा सकेगी। हालांकि, कुछ एडवांस्ड अपडेट्स के लिए सेंटर विजिट जरूरी रहेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply