टेक की दुनिया में iPhone का दबदबा, Apple की मार्केट वैल्यू लगभग भारत की GDP के करीब
iPhone 17 Sale: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 4ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 352लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह आंकड़ा लगभग भारतीय सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के बराबर है, जो वर्ल्ड बैंक के अनुसार 3.91ट्रिलियन डॉलर है। शेयर बाजार में ऐपल के शेयर कुछ समय के लिए 269.89डॉलर तक पहुंचे, जिससे कंपनी की वैल्यू 4.005ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई। दिन के अंत में शेयर 0.1%बढ़त के साथ बंद हुआ और कंपनी की मार्केट कैप 3.992ट्रिलियन डॉलर रही।
iPhone 17और iPhone Air की लोकप्रियता
कंपनी की इस सफलता के पीछे iPhone 17सीरीज और iPhone Air की जबरदस्त लोकप्रियता का बड़ा हाथ है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, अमेरिका और चीन में iPhone 17की शुरुआती सेल्स पुराने मॉडल की तुलना में 14प्रतिशत अधिक रही। भारत समेत दुनिया भर में नए iPhone को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। iPhone, ऐपल के कुल प्रॉफिट में आधे से अधिक का योगदान देता है, और iPhone Air ने लॉन्चिंग के कुछ सप्ताह में ही बाजार में धूम मचा दी।
दुनिया की टॉप वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल
4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली Apple दुनिया की तीसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले Nvidia और Microsoft इस शिखर तक पहुंच चुके हैं। Nvidia की मार्केट वैल्यू 4.71 ट्रिलियन डॉलर (415 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि Microsoft का मार्केट कैप 4.06 ट्रिलियन डॉलर (358 लाख करोड़ रुपये) तक है। Apple ने 9 सितंबर को ग्लोबल और भारतीय मार्केट में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air लॉन्च किए थे, जिसमें iPhone Air की स्लिम डिज़ाइन और सिंगल कैमरा विशेष आकर्षण बन गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply