दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर रुकी सभी उड़ानें! घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स ठप
Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पर शनिवार शाम अफरातफरी मच गई, जब अचानक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, रनवे की लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के चलते विमान संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है।एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेरपा ने बताया कि एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम (AFL) में गड़बड़ी आने के कारण उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। उन्होंने कहा, “तकनीकी टीम मौके पर है और समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है।”
शाम करीब 5.30बजे (स्थानीय समय) यह तकनीकी दिक्कत सामने आई, जिसके बाद कम से कम पांच फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया। एयरपोर्ट पर उतरने और उड़ान भरने वाली कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें विलंबित (डिले) हैं।अधिकारियों का कहना है कि जब तक रनवे की लाइट पूरी तरह से दुरुस्त नहीं होती, तब तक फ्लाइट ऑपरेशन शुरू नहीं किया जाएगा। यात्रियों को सुरक्षा कारणों से इंतजार करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हुआ था तकनीकी संकट
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी शुक्रवार को इसी तरह की तकनीकी खराबी सामने आई थी। उस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई दिक्कत के चलते करीब 800से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुई थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी।नेपाल के एयरपोर्ट पर यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पर्यटक सीजन अपने चरम पर है और बड़ी संख्या में विदेशी यात्री नेपाल की यात्रा कर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply