‘स्वच्छ हवा की मांग करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों…’ प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार पर राहुल गांधी ने कसा तंज
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है। जिसको देखते हुए बीते दिन विरोध प्रदर्शन भी देखा गया। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानवाधिकार है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से स्वच्छ हवा की मांग करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण करोड़ों भारतीयों को प्रभावित कर रहा है, हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है। लेकिन वोट चोरी के ज़रिए सत्ता में आई सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है, न ही वह इस संकट को हल करने का प्रयास कर रही है।हमें स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों पर हमला करने के बजाय, अभी वायु प्रदूषण पर निर्णायक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब हो रहा है। हवा का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। 10 नवंबर 2025 यानी आज दिल्ली का औसतन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 370 से 390 के बीच दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है, जबकि कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार चला गया। प्रदूषण की वहज से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply