बिहार चुनाव में कौरव बनाम पांडव की लड़ाई! अमित शाह का विपक्ष पर सियासी वार
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद अब सभी की नजरें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं, जो 11नवंबर को होने वाला है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार (8नवंबर) को पूर्णिया के बनमनखी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” निकाल रहे हैं, जबकि वे चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बन जाए।
अमित शाह ने रैली में कहा, “इस चुनाव में दो खेमे हैं एक तरफ बिखरा हुआ ठगबंधन और दूसरी तरफ पांच पांडवों जैसा एनडीए।” उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में ही लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है और आने वाले नतीजों में एनडीए 160से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा। शाह ने कहा कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार विकास के नए युग की ओर बढ़ रहा है।
“लालू के राज में हत्या, अपहरण इंडस्ट्री चलती थी”
गृहमंत्री ने पुराने दौर को याद दिलाते हुए कहा कि “लालू-राबड़ी के राज में दिनदहाड़े एमएलए की हत्या होती थी। हत्या, लूट, फिरौती और अपहरण की इंडस्ट्री चलती थी।” शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज खत्म किया है, लेकिन “अब वही जंगलराज कपड़े और चेहरे बदलकर लौटने की कोशिश कर रहा है।” उन्होंने जनता से अपील की कि एक-एक वोट जंगलराज की वापसी को रोकने का काम करेगा।
शहाबुद्दीन और घुसपैठ पर तीखा बयान
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देने पर शाह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “सुन लो तेजस्वी बाबू, सिवान की भूमि पर न ओसामा की जगह है, न शहाबुद्दीन की।” उन्होंने कहा कि घुसपैठिए युवाओं की नौकरी और गरीबों का राशन छीन रहे हैं। शाह ने चेतावनी दी कि एनडीए सरकार न सिर्फ घुसपैठियों को निकालेगी, बल्कि “सीमांचल से उनके अतिक्रमण को जमींदोज कर देगी।”
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply