सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम इतना रुपये सस्ता
Gold-Sliver Rate: बीते हफ्ते सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रेड टेंशन घटने और घरेलू मांग में कमी के कारण इनकी कीमतों पर दबाव बना हुआ है। MCX पर 5दिसंबर एक्सपायरी वाले सोने का वायदा भाव 31अक्टूबर को 1,21,232रुपये प्रति 10ग्राम था, जो शुक्रवार को 1,21,038रुपये पर बंद हुआ, यानी हफ्तेभर में 194रुपये की गिरावट। अपने हाई स्तर 1,32,294रुपये के मुकाबले सोना अब 11,256रुपये प्रति 10ग्राम सस्ता है।
घरेलू बाजार में सोने के दाम
घरेलू बाजार में भी सोने के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 31अक्टूबर को 10ग्राम 24कैरेट सोना 1,20,770रुपये पर बंद हुआ था, जबकि शुक्रवार को 1,20,100रुपये पर आया। अन्य क्वालिटी के गोल्ड रेट इस प्रकार हैं: 22कैरेट 1,17,220रुपये/10ग्राम, 20कैरेट 1,06,890रुपये/10ग्राम, 18कैरेट 97,280रुपये/10ग्राम और 14कैरेट 77,460रुपये/10ग्राम। ये रेट्स ज्वेलरी खरीद पर लागू 3%जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं।
चांदी के भाव में भी गिरावट
चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है। MCX पर चांदी का भाव अपने हाई स्तर 1,70,415 रुपये/किग्रा से 1,47,789 रुपये/किग्रा पर आया, यानी 22,626 रुपये सस्ता हुआ। घरेलू बाजार में चांदी का दाम हफ्तेभर में 850 रुपये घटकर 1,48,275 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया। वहीं 14 अक्टूबर के हाई 1,78,100 रुपये के मुकाबले यह अब 29,825 रुपये प्रति किग्रा तक सस्ती हो चुकी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply