8 साल बाद गोकुलधाम लौटेंगे टप्पू? भव्या गांधी के बयान ने बढ़ाई उम्मीदें, कहा - मेरी लाइफ का...
Bhavya Gandhi Comeback TMKOC: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि टीवी जगत की फेमस कॉमेडी शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' में एक बार फिर से टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी की वापसी होने वाली हैं। इस किरदार को मूल रूप से भव्य गांधी ने निभाया था, जो 2008से 2017तक इस शो का हिस्सा रहे। इस खबर ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है, लेकिन क्या वाकई ऐसा होने वाला है?
क्या पैसों के लिए छोड़ा था शो?
7साल बहुत लंबा सफर है। तारक मेहता' शो में टप्पू का किरदार शुरु से ही भव्या गांधी ने निभाया। उस दौरान उन्हें इसी रोल की वजह से घर-घर पहचान मिलें। लेकिन जब उन्होंने शो को अलविदा कहा, तो यह पल हर किसी के लिए भावुक था। क्लोंकि फैंस किसी और एक्टर को टप्पू के किरदार में देखने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि जब भव्या ने शो छोड़ा, तब यह अफवाह थी कि उन्होंने पैसों के लिए शो छोड़ा था। लेकिन हाल ही में उन्होंने सच का खुलासा किया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में हताया कि उन्होंने पैसों के लिए शो नहीं छोड़ा था औ ना ही उन्होंने कभी पैसों के लिए काम काम किया था। उस समय उनकी सैलेरी कितनी थी, इस बात जा भी उन्हें अंदाजा था। उन्होंने कहा कि उस समय वह छोटे थे, इसलिए सैलेरी का पूरा हिसाब-किताब उनके माता-पिता रखते थे।
शो में वापसी पर क्या बोले भव्या गांधी?
हाल ही में एक इंटरव्यू में भव्या गांधी ने शो में अपने वापसी की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका शो में कमबैक होगा या वो वापस आना चाहते हैं तो उन्होंने कहा 'हाँ, मैं इस शो में वापस जाना चाहूँगा' और इसे अपनी लाइफ का क्लोजर मिलने जैसा माना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply