World Cup 2023: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, इस स्टार खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी
Shubman Gill: विश्व कप में अफगानिस्तान से मैच के पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डेंगू से ग्रस्त भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। वह होटल भी पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बात की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कब उनकी वापसी होगी। इस पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है।
आपको बता दें कि विश्व कप के पहले मैच में शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जगह ईशान किशन पहले सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। बता दें कि क्रिकेटर शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। जिसकी वजह से वह पहले में मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं बीसीसीआई भी शुभमन की तबीयत पर लगातार नजर बनाए हुए थे। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह कब वापसी करेंगे।
कब वापसी करेंगे गिल?
जानकारी के अनुसार, उनकी हेल्थ रिपार्ट को देखते ही ये फैसला लिया गया है कि शभमन रिकावरी कर रहे है। लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह किस मैच के लिए फिट होंगे। टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आपको बता दें कि विश्व कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं अब दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। अब देखने वाली बात कि किस मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply