World CUP 2023 (IndvsEng) : इंग्लैंड के खिलाफ सचिन के ‘महारिकॉर्ड’ की बराबरी सकते हैं विराट, जानिए कैसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11

(Ind vs eng): वनडे विश्व कप 2023 में भारत का मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर इंग्लैंड के साथ होने वाला है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 1 मुकाबले में जीत दर्ज की। साथ ही 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका से मिली हार से इंग्लैंड की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे है। विराट कोहली अपने बल्ले जलवा दिखा रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वो शतक लगाने से चूक गए थे। साथ ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ विराट शतक लगाकर वनडे में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगें। वनडे में विराट कोहली के नाम कुल 48 शतक है। वहीं किक्रेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 49 शतक दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ अगर कोहली शतक लगा देते है। तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित एकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार यानी 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। भले ही इंग्लैंड का प्रदर्शन विश्व कप में निराशा रहा है। लेकिन वह कभी पलटवार कर सकते है। यह मुकाबला बेहद रोमाच से भरा रहने वाला है।
आइए नजर डालते है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी/ मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग 11
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली/मोईन अली, क्रिस वोक्स/सैम कुरेन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड
Leave a Reply