‘टेस्ट क्रिकेट का मजा खत्म हो जाता’ मैच जीतने के बाद क्यों नाराज दिखे कप्तान शुभमन गिल

India And England (Edgbaston Test): भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने एतिहासिक जीत दर्ज की। जीत के बाद पूरे देश में भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन को लेकर काफी प्रशंसा हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन की पिच को लेकर काफी ज्यादा नाराज दिखे।
कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन की सपाट पिच और ड्यूक बॉल को लेकर नाराज़गी जताई। इस पर शुभमन गिल ने कहा कि इस विकेट पर विकेट लेना गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था। गिल ने कहा कि अगर गेंद केवल पहले 20 ओवर तक ही प्रभावी रहती है और उसके बाद बल्लेबाज रक्षात्मक खेल के साथ पूरे दिन टिके रहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट का मजा खत्म हो जाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलनी चाहिए ताकि टेस्ट क्रिकेट की वास्तविक चुनौती बनी रहे।
यह गेंदबाज़ों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है- कप्तान
शुभमन गिल ने कहा कि पिच, गेंद या मौसम, जो भी वजह हो लेकिन इस तरह के हालात में विकेट लेना बेहद कठिन हो जाता है। यह गेंदबाज़ों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। विकेट से ज़्यादा तो गेंद बहुत जल्दी नरम और आउट ऑफ शेप हो रही थी। मुझे नहीं पता यह मौसम है, विकेट है या कुछ और, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाज़ों के लिए विकेट निकालना बहुत कठिन हो जाता है। टीम के तौर पर जब आपको पता होता है कि विकेट लेना मुश्किल है और रन आसानी से आ रहे हैं, तो कई चीज़ें आपके नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं।
इसके अलावा, गिल की कप्तानी और उनके 430 रनों (पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी में शतक) के शानदार प्रदर्शन ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन पिच की स्थिति ने गेंदबाजों के लिए खेल को चुनौतीपूर्ण बना दिया।
Leave a Reply