लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमने संघर्ष किया है
Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत कर दी है। वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि लोकतंत्र को हम खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी सूरत में लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा।
केंद्र सरकार को बनाया निशाना
लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमने हमेशा संघर्ष किया है और इसके लिए कई बलिदान दिए हैं। आगे भी हम इसकी हिफाजत करते रहेंगे। लोकतंत्र को कभी खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कि देश के हालात आज आपातकाल से भी ज्यादा बदतर हैं। राहुल गांधी भी इसमें हमारे साथ हैं, यह अच्छी बात है।
तेजस्वी यादव ने दिया पिता का साथ
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी यहां मौजूद थे। मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी लगातार संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है, लेकिन हम हर लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे। जनता के मत देने के अधिकार को किसी भी हाल में खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आज से हमारी यात्रा की शुरुआत हो रही है। लालू जी खुद हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। जनता में उम्मीद की नई किरण जगी है। हमें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा। उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं का नाम जानबूझकर काटा जा रहेा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply