TMC में नहीं थम रही अंदरुनी कलह, कल्याण बनर्जी के निशाने पर फिर आईं महुआ मोइत्रा
Rift In TMC: तृणमूल कांग्रेस में मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है। टीएमसी से लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को 'बेहद घटिया स्तर' और 'समय की बर्बादी' बताया। यह बयान दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को और गहरा कर सकता है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि महुआ मोइत्रा की वजह से वे पार्टी के कई नेताओं की नजर में 'बुरे व्यक्ति' बन गए हैं और अब उस मामले में ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
कल्याण बनर्जी ने कहा कि वह मेरे विषय की नहीं हैं। वह बेहद घटिया स्तर की हैं। उनके बारे में चर्चा करने का कोई औचितय नही है। उनकी वजह से मैं कई लोगों की नजर में बुरा बन चुका हूं। यह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। उस तरफ ध्यान देना मेरी गलती थी।
कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?
कल्याण बनर्जी ने एक जूनियर वकील का भी शुक्रिया जताया है। जिसने मौजूदा विवाद पर उन्हें संदेश भेजा था। उन्होंने कहा कि मेरे एक जूनियर वकील भाई हैं। उन्होंने मुझे संदेश भेजा था। उससे मुझे प्रेरणा मिली और एहसास हुआ कि महुआ मोइत्रा पर बात बयानबाजी करने का कोई मतलब नहीं है। अब मुझे बहुत काम करना है।
महुआ मोइत्रा ने नहीं दी प्रतिक्रिया
हालांकि, कल्याण बनर्जी के बयान पर महुआ मोइत्रा की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच कई बार टकराव हो चुका है, जिससे पार्टी नेतृत्व को असहज होना पड़ा है। दोनों ने एक-दूसरे पर बदतमीजी और नीच स्तर के भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
कल्याण बनर्जी का चीफ व्हीप पद से इस्तीफा
बता दें कि 4 जुलाई को कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में तृणमूल के चीफ व्हिप पद से त्याग पत्र दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें अनुचित रूप से दोषी करार दिया गया है।, जबकि कुछ सांसद तो शायद ही संसद आते हों। भावुक अंदाज में उन्होंने कहा था कि एक साथी सांसद द्वारा उनके ऊपर किए गए 'अपमान' पर पार्टी की चुप्पी से वह बेहद दुखी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply