IPL 2025 Closing Ceremony: भारतीय सेना के लिए BCCI का तोहफा, IPL क्लोजिंग सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम

IPL 2025 Closing Ceremony: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025की क्लोजिंग सेरेमनी को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करने का ऐलान किया है। यह सेरेमनी 03जून 2025को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में सैन्य बैंड की प्रस्तुति और मशहूर कलाकारों का प्रदर्शन होगा। साथ ही रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
IPL क्लोजिंग सेरेमनी 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम
BCCI ने आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी समारोह को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को समर्पित करने का फैसला किया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा 'हम भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निःस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। जिनके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए प्रयासों ने देश को सुरक्षित और प्रेरित किया है। इसलिए इस सम्मान में हमने IPL 2025की क्लोजिंग सेरेमनी को सेना को समर्पित करने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, इस आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही समारोह में सैन्य बैंड की प्रस्तुति के साथ लोकप्रिय गायकों का प्रदर्शन भी होगा।
IPL 2025 के प्लेऑफ का दौर शुरू होने वाला है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 27 मई को होने वाला आखिरी लीग मैच यह तय करेगा कि PBKS के साथ क्वालिफायर 1 में कौन सी टीम खेलेगी। यदि RCB यह मैच जीतता है, तो वह क्वालिफायर 1 में PBKS से भिड़ेगा। नहीं तो गुजरात टाइटंस (GT) उसका स्थान लेगा। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर 29 और 30 मई को मुल्लांपुर में होंगे। जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद में आयोजित होंगे।
Leave a Reply