Rule Changes: आज से हो गए ये 5 अहम बदलाव, सीधा डालेंगे आपकी जेब पर असर
Rule Changes: हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं जो सीधा आपकी जेब पर असर डालते हैं। इस महीने भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जेब और ढीली करेंगे वहीं कुछ बदलाव ऐसे भी हैं जो आपको राहत भी देंगे। आइए जानते हैं ऐसे 5 बदलावों के बारे में जो इस महीने से होने वाले हैं।
LPG Cylinder के दामों में बढ़ोत्तरी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव करती हैं। वहीं इस महीने के शुरूआत में भी बदलाव किए हैं जिससे आम आदमी को बड़ा झटका लगा है दरअसल, मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार,आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder देश की राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो अब तक 1731 रुपये में मिल रहा था। वहीं मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है।कोलकाता की बात करें तो कोलकाता में अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है।
LIC पॉलिसी चालू कराने का मौका
यदि आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी बंद हो गई हो तो अब आप उसे 31 अक्टूबर तक चालू करा सकते हैं। आप 31 अक्टूबर तक इसे बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकते हैं।
Jet Fuel हुआ सस्ता
नवंबर की शुरुआत के साथ हवाई यात्रियों को भी बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अभी तक एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम लगातार बढ़ रहे थे लेकिन अब आखिरकार OMCs ने ATF के दाम में 1074 रुपये प्रति किलोलीटर घटा दिया हैं। घटी हुई कीमतें आज से लागू होंगी।
GST चालान करना होगा अपलोड
आज से एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो जीएसटी से संबंधित है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के अनुसार, 1 नवंबर 2023 से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के अंदर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करने का ऐलान किया था, ये नियम कारोबारियों पर आज से लागू हो गया है।
BSE ट्रांजैक्शन पर बढ़े शुल्क
अक्टूबर के महीने में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था अब ये बदलाव भी आज 1 नवंबर 2023 से लागू हो गया है। इसका असर शेयर बाजार निवेशकों पर पड़ेगा और पहली तारीख से लेन-देन पर उन्हें अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा।
दिल्ली में इन बसों पर प्रवेश से रोक
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए Delhi-NCR में एक नवंबर से BS-3 और BS-4 डीजल बसों की एंट्री पर बैन किया गया है। पीटीआई के अनुसार, अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वाली ऐसी डीजल बसें राजधानी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। अब केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं भारत स्टेज (BS-6) बसों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply