Maharashtra News: इंटरनेट ठप...बस सेवा कई इलाकों में बंद...मराठा आरक्षण को लेकर आज सीएम शिंदे करेंगे सर्वदलीय बैठक
Maharashtra news: मराठा आंदोलन ने हिसंक रूप ले लिया है। जिसका असर राज्य के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। वहीं कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है। हालांकि इसके लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कई कदम उठाए है। साथ ही इस मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक भी करने जा रहे है। बैठक में मराठा आंदोलन के मुद्दे पर बातचीत होगी और इस मामले को शांत करने पर मंथन किया जाएगा। इसकी जानकारी सीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, विपक्षी नेताओँ को स्थिति से निपटने के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और नका समर्थन मांगेंगे।
मराठा आंदोलन को लेकर सीएम करेंगे आज सर्वदलीय बैठक
दरअसल लगातार पिछले 3-4 दिनों से महाराष्ट्र में मराठा समाज के लोग आरक्षण को लेकर आंदोलन पर बैठे हुए है। हालांकि इसके लिए पहले उन्होंने आरशन किया। जिसके बाद सरकार ने बात की। लेकिन सरकार ने इस मामले मे कोई रूख साफ नहीं किया। जिसके बाद समाज के गुस्साएं लोग हिंसक हो गए। उन्होंने कई विधायकों के आवास को आग के हवाले कर दिया। इस आंदोलन में 3 युवकों ने सुसाइड भी कर लिया है।
हिंसक घटना में शामिल 55 लोगों की पहचान
वहीं खबरों के मुताबिक, मराठा आरक्षण की मांग करने वाले कार्यकर्ता मनोज को सीएम एकनाथ शिंदे ने आश्वासन यह दिया है कि राज्य सरकार मराठा समुदाय के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनसे शांति की अपील करने को कहा। इसके अलावा राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसक घटनाओं में शामिल 50 से 55 लोगों की पहचान की है।
आवास को जलने पर सीएम की सख्त प्रतिक्रिया
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने जब एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर हमला किया तो इसको लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘मनोज जरांगे पाटिल (मराठा आरक्षण कार्यकर्ता) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है। यह गलत दिशा में जा रहा है।’
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply