जयपुर में केमिकल टैंक में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत; 2 की हालत नाजुक
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ। जिसमें एक ज्वेलरी फैक्ट्री के केमिकल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य मजदूर बेहोश हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे ने आसपास के इलाके में दहशत फैला दी है।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
दरअसल, सांगानेर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी फैक्ट्री में देर रात छह मजदूर एक केमिकल टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। लेकिन टैंक में जहरीली गैसों का रिसाव हुआ। जिसके कारण चार मजदूरों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य मजदूर बेहोश हो गए। जिन्हें तुरंत टैंक से बाहर निकालकर पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शवों को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की और फैक्ट्री प्रबंधन से सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी मांगी।
वहीं, इस घटना के बाद एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ। शुरुआती जांच में पता चला कि टैंक में जहरीली गैसों के रिसाव हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच कर रही है कि क्या फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया था। साथ ही, मृतकों की पहचान भी की जा रही है।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों ने बताया कि टैंक में सफाई के लिए मजदूरों को बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के उतारा गया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मजदूर टैंक में जैसे ही उतरे, कुछ ही मिनटों में वे बेहोश होने लगे। जिसके बाद बाहर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। लेकिन तब तक चार मजदूरों की जान जा चुकी थी।
इसके अलावा लोगों ने फैक्ट्री के सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि केमिकल टैंकों और सीवरेज टैंकों की सफाई के दौरान जहरीली गैसों के रिसाव का खतरा हमेशा रहता है। इसके बावजूद कई फैक्ट्रियां मजदूरों को बिना उचित सुरक्षा उपकरणों जैसे - ऑक्सीजन मास्क, प्रोटेक्टिव सूट और गैस डिटेक्टर के बिना ही काम पर लगा देती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply