Rajasthan में कांग्रेस की करारी हार, 25 में से 17 मंत्री चुनाव हारे, देखें पूरी लिस्ट
RajasthanElection: राजस्थान चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। राजस्थान में गहलोत सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गये हैं। 25 में से 17 मंत्री हार गये हैं। हारने वाले मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, परसादी लाल मीना, रमेश मीना और गोविंद राम मेघवाल प्रमुख नाम हैं। कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर के सिविल लाइंस से और मंत्री भंवर सिंह भाटी कोलायत से चुनाव हार गये हैं।
वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी चुनाव हार गये हैं। गहलोत सरकार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अलवर जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गई हैं। वहीं दौसा जिले की सिकराय महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश चुनाव हार गई हैं।
तीन मंत्री चुनाव जीते
जीतने वाले मंत्रियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। वहीं सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले दौसा के मंत्री मुरारी लाल मीणा चुनाव जीत गए हैं। इसी तरह परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनूं से चुनाव जीत गए हैं।
जयपुर जिले में अब तक ये नेता जीते
सांगानेर- भजनलाल शर्मा (BJP), सिविल लाइंस- गोपाल शर्मा (BJP), विद्याधर नगर- दीया कुमारी (BJP), किशनपोल- अमीन कागजी (INC), हवामहल- बालमुकुंद आचार्य (BJP), आदर्श नगर- रफीक खान ( INC)मालवीय। नगर कालीचरण सराफ (BJP) आमेर- प्रशांत शर्मा (INC) शाहपुरा- मनीष यादव (INC), विराटनगर-कुलदीप धनखड़ (BJP) कोटपूतली-हंसराज पटेल (BJP) चौमू-शिखा मील (INC) फुलेरा-विद्याधर चौधरी (INC) बगरू कैलाश वर्मा (BJP) दूदू-प्रशांत बैरवा (BJP) चाकसू-रामवतार बैरवा ( BJP) बस्सी - लक्ष्मण मीना (INC) और जमवारामगढ़ से महेंद्रपाल मीना (BJP) ने चुनाव जीता है। जयपुर जिले से INCको 7 और BJPको 12 सीटों पर जीत मिली है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply