Rajasthan Election2023: वसुंधरा राजे, बालकनाथ या फिर कोई और? राजस्थान में कौन बनेगा बीजेपी का CM चेहरा
Rajasthan Election2023: राजस्थान में शुरूआती रूझान बीजेपी की सत्ता बनाने की ओर इशारा कर रही है। राजस्थान में बीजेपी 103 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। लेकिन अगर बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाती है तो कौन सीएम की कुर्सी पर बैठेगा। चलिए आपको बताते है।
राजस्थान में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन?
दरअसल साल 2003 से ही वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा रही हैं। लेकिन पार्टी ने इस बार उनका चेहरा आगे करने से परहेज किया है। इस बारे में विधानसभा चुनाव मेंवसुंधरा राजे काफी एक्टिव नजर आ रही हैं।मतगणना से ठीक पहले देर रात तक मीटिंग की। लेकिन अगर राजस्थान में बीजेपी की सत्ता आई तो क्या वसुंधरा राजे सिंधिया ही सीएम होंगी या पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी।
राजे के अलावा ये नेता रेस में शामिल
बता दें कि बीजेपी ने अभी तक सीएम चेहरे की घोषण नहीं की है। साथ ही उन्होंने कई सांसदों को चुनाव मैदान में उतार रखा है। हालांकि राजस्थान में बीजेपी का सबसे बड़ाऔरलोकप्रिय चेहरा वसुंधरा है। लेकिन उनका ग्राफ गिर रहा है। ऐसे में सवाल है कि राजस्थान में सीएम का ताज वसुंधरा राजे के ही सिर सजेगा या पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी?मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा के अलावा कई नेताओं के नाम की चर्चा है जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र चौधरी, बालकनाथ, सीपी जोशी, दीया कुमारी समेत कई नेता सीएम की रेस में शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply