MP Election Result 2023: रुझानों में आगे चल रही बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। इसी बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि 'मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा। बहुमत नहीं भारी बहुमत से हमलोग सरकार बना रहे है।'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है। जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।'मैंने कई कहानियां सुनीं कि लोग लड्डू बनाए जा रहे हैं, कांग्रेस शाबाशी के बैनर औऱ पोस्टर लगवा रहे थे। सिंधिया ने आगे कहा,‘मैंने पहले ही कहा था कि नतीजों का इंतजार करना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहेगा।
कमलनाथ के बयानों पर दी प्रतिक्रिया
इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं। पूरे मध्य प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं। सिंधिया ने कहा, डबल इंजन की सरकार, प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाएं, सभी के आधार पर हमें जनता का साथ मिला। जनता ने व्यक्तिगत और हृदय का संबंध बीजेपी से बनाया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हमलों का सिंधिया ने जवाब दिया और कहा कि दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का वो स्वागत करते हैं और उन्हें अपने दिल की गहराइयों से शुभकामना देते हैं।
‘अंतिम नतीजों का इंतजार करें’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मेरा सबसे आग्रह है कि अभी रुझान आए हैं, अंतिम नतीजों का इंतजार करें। मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी की सरकार बहुमत से ही नहीं, बल्कि पूर्ण बहुमत से बनेगी। इसी के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply