2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेगी मायावती, I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने अगले साल अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A में BSPके शामिल होने की अटकलों को मायावती ने खारिज कर दिया है। BSP सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
कयास लगाए जा रहे थे कि BSPI.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हो सकती है और इसके लिए पूरी प्लानिंग की जा रही है। दरअसल, UPमें कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले बृजलाल खाबरी को हटा दिया था।जिससे ऐसा संदेश गया कि मायावती को सहज महसूस कराने के लिए उन्होंने खाबरी को हटाकर अजय को UPकी कमान सौंपी है, राय ताकि उन्हें यह न लगे कि कांग्रेस एक तरफ उन्हें गठबंधन में शामिल करना चाहती है और दूसरी तरफ उसने UPमें दलित समुदाय से आने वाले नेता को कमान भी सौंपी है।
मायावती ने ट्वीट कर अटकलों को किया खारिज
मायावती ने ट्वीट कर ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा कि NDAऔर I.N.D.I.A गठबंधन अधिकतर गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के खिलाफ BJPलगातार संघर्ष कर रही है। इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply