Bihar News: छठ और दिवाली की छुट्टियों में कटौती पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- शरिया कानून थोपने की कोशिश
पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों की छट्टियों में कटौती कर दी हैं। सितंबर से लेकर दिसंबर के महीने के बीच मिलने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दी गई। अब इस साल के बचे हुए महीनों में त्योहारों के समय केवल 11 दिन ही स्कूल बंद रहेंगे। इस काटौती को लेकर बिहार में राजनीति भी गरमा गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है।
गिरिराज सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शरिया कानून लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग बचपन से जानते हैं कि रविवार को सभी स्कूल और कार्यालय बंद रहते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि एक समुदाय को लाभ पहुंचने के लिए कुछ संस्थानों में छुट्टियां शुक्रवार की छुट्टी लागू कर शरिया कोड लागू करने का प्रयास लगता है। बता दें कि बिहार के कटिहार के साथ कई जिलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है। ये परंपरा दशकों से चली आ रही है। लेकिन बिहार अब ये चर्चा का विषय बन चुकी है।
शिक्षा विभाग ने दी सफाई
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के अनुसार, सितंबर से दिसंबर के बीच छुट्टियों को लेकर जारी नए कैलेंडर के मुताबिक, अब 30 अगस्त को स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी. पहले 30 अगस्त को रक्षाबंधन की स्कूल में छुट्टी की घोषणा थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply