Rajasthan Election: ‘हमारे लड़के विश्व कप जीतते, लेकिन…’, किसे हार का जिम्मेदार ठहरा रहे है राहुल गांधी?
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है। दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के जालोर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा, अच्छा होता अगर हमारे लड़के विश्व कप जीतते, लेकिन पनौती ने हमें हरा दिया।
आपको बता दें कि,राहुल गांधी जनसभा में PMमोदी का जिक्र कर उन पर निशाना साध रहे थे। इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, अच्छा है कि हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत सकते थे, लेकिन पनौती ने उन्हें हरा दिया। ये तो टीवी वाले नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी ने फिर PMमोदी का जिक्र कर उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
PMमोदी को देखकर तनाव में आ गए खिलाड़ी- अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा PMमोदी पर फोड़ा। उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गये। मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था। हम मोदी की वजह से हारे। क्योंकि खिलाड़ी दबाव में थे। यही हार का कारण बना। अगर हम विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए मिले होते तो हमें उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था।
अचानक कैसे चर्चा में आ गया 'पनौती' शब्द
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद पनौती शब्द अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था। प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम में आगमन को लेकर जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द का इस्तेमाल किया, वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर पलटवार किया। विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप इसलिए हारी क्योंकि PMमोदी खुद मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply