HARYANA NEWS: अमेरिका ने कैथल के 14 युवकों को भेजा वापस घर, डंकी के रास्ते लाखों रुपये खर्च करके गए थे USA
Kaithal News: डंकी के रास्ते लाखों रुपए और खेती की जमीन बेचकर अमरीका गए हरियाणा के कैथल जिले के 14 युवकों वापिस अपने घर भेज दिया है। जिन्हें कैथल पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से कैथल पुलिस लाइन लेकर पहुंची। जहां परिजनों को बुलाकर पुलिस ने युवकों को घर वालों के हवाले कर दिया। D.S.P ललित यादव ने बताया कि कैथल जिले के 14 युवकों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया है जिसमें एक युवक पर पुलिस केस पाया गया है। ललित यादव ने कहा कि सभी युवक एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे है।
कैथल जिले के गांव तारागढ़ निवासी नरेश एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। नरेश ने बताया कि वो 9 जनवरी 2024 को दिल्ली से ब्राजील होते हुए पनामा जंगल की डंकी के रास्ते 2 महीने 6 दिन बाद अमेरिका पहुंचे थे। जिसके लिए उसने अपनी खेती की जमीन बेचकर एजेंट को 57 लाख 50 हजार रुपए दिए थे। लेकिन अमेरिका पहुंचते ही उन्हें जेल में डाल दिया। अब जेल से निकालकर उन्हें हथकड़ी लगाकर वापस भारत भेज दिया। D.S.P ललित यादव ने बताया कि एजेंट डंकी के रास्ते हर स्टेप पर उनसे पैसे लेते रहे। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि डंकी के रास्ते कोई विदेश न जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकन सरकार ने उनके साथ वहां कोई बुरा बर्ताव नहीं किया, लेकिन उनके एजेंट ने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है।
14 महीने बाद जेल काटकर वो वापस भारत आए गए
उन्होंने कहा कि एजेंट पहले उनसे 42 लाख रुपए में अमेरिका पहुंचाने की बात की थी। लेकिन गंवाटा माला में फिर उनसे साढ़े छह लाख रुपए वसूल लिए। ऐसे ही कई देशों के बॉर्डर करवाते हुए एजेंट उनसे पैसे वसूलता रहा। अमेरिका में एरिजोना के जंगल के बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भी वो अमेरिका में एंट्री नहीं कर पाया और 14 महीने बाद जेल काटकर वो वापस भारत आए गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply