Bihar news: मधेपुरा DM की अनियंत्रित कार ने लोगों को कुचला, मौके पर 3 की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH-57 हाइवे जाम
बिहार के मधुबनी मेंएक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि NH-57पर मधेपुरा के डीएम की गाड़ी ने तीन लोगों को कुचल दिया। वहीं नों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शवो को अस्पताल में भिजवा दिए है।
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा DM ने एनएच-57 पर कुछ लोगों को अपनी गाड़ी चढ़ दी। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में डीएम खुद मौजूद थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। फिलहाल मधुबनी के SP सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की है जहां डीएम की गाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद गुस्साए गांव के लोगो ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। जिससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें गाड़ी पर मधेपुरा DM लिखा दिख रहा है।
छुट्टी से वापस आ रहे थे डीएम
जानकारी के अनुसार है कि NH-57पर मधेपुरा जिलाधिकारी की गाड़ी से कुचल कर 3लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीना 18नवंबर से छुट्टी पर थे और पटना की ओर से मधेपुरा जा रहे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply