Nuh Violence LIVE Update: "किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा..." बोले- CM मनोहर लाल खट्टर
नूंह हिंसा पर बोले CM मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद कई जिलों में इसका असर दिखने लगा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम खट्टर ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में नूंह घटना को लेकर ताज अपडेट दी. मुख्यमंत्री ने कहा, "नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें.
हरियाणा के नूंह समेते दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालात को कंट्रोल करने के लिए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं, दूसरी तरफ हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। बता दें कि पुलिस नूंह हिंसा मामले को लेकर अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस ने हिंसा में शामिल 15 लोगों को भी गिरफ्तर किया है। पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद, मंगलवार को भीड़ ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक रेस्तरां में आग लगा दी और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की है। भीड़ ने एक विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की और इलाके की एक मस्जिद के सामने "जय श्री राम" के नारे लगाए।
पूरे हरियाणा में अलर्ट
नूंह में हुई हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट पर है। गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में आज हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। इसके साथ ही आज शाम 4 बजे मानेसर में एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। इसमें मानेसर के सभी गांव के लोग साथ ही हिंदू संगठनों के लोग शामिल होगें। आपको बता दें कि मंगलवाल को भी गुरुग्राम के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली है। जिसके बाद हिंदू संगठनों की तरफ से चेतावनी भी की गई थी।
आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
गुरुग्राम में उपद्रवियों ने काफी ज्यादा बवाल किया है। सोहना में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही खुले में पेट्रोल-डीजल भी नहीं मिलेगा। बता दें कि गुरुग्राम में सोहना के गांव सांप की नगली की मस्जिद से फायरिंग की सूचना के बाद 7 युवकों को क्राइम ब्रांच टीम ने हिरासत में लिया है। इनके पास से बियर की बोतल से बनाए गए 3 पेट्रोल बम भी बरामद किए गए।
आपको बता दें कि सोहना और बादशाहपुर में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। स्थिति को देखते हुए दोनों जगह रैपिड ऐक्शन फोर्स(RAF) की दो कंपनियों को तैनात कर दिया गया हैं।
नूंह हिंसा पर 2 बजे सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
हरियाणा के मेवात में हुई हिंंसा मामले पर आज दोपहर 2 बजे से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू की जाएगी। खबरों के अनुसार भड़की हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply