Haryana News: हिंसा करने वाले षड्यंत्रकारीयों को नहीं बख्शा जाएगा- कंवरपाल गुर्जर
चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से हमारे संवाददाता ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले षड्यंत्रकारीयों को नहीं बख्शा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा हर साल निकलती है ब्रजमंडल यात्रा और प्रक्रिमा होती है। इस बार पहले से ही छत पर पत्थर इकट्ठा किए गए थे और पथराव किया गया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरे जिलों में भी हिंसा का प्रयास किया गया। सरकार की प्राथमिकता पहले शांति बहाल करने की है। शिक्षा मंत्री ने कहा इस मामले के दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा। वहीं मनु मानेसर के वीडियो पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इसे देखा उसमें उसने कोई भी ऐसी बात नहीं कि केवल वह यात्रा में शामिल होने की बात कर रहा था। लेकिन उसे भी पता था अगर वह यात्रा में शामिल होगा तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। वहीं खुफिया तंत्र पूरी तरीके से विफल रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस में कुछ कमी जरूर रही है सभी चीजों को देखा जाएगा।
बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावकों को भी नजर रखनी चाहिए- शिक्षा मंत्री
वहीं सरकार की तरफ से छात्रों को दिए गए टैब में सिक्योरिटी कोड तोड़कर दूसरी साइड खोलने के मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावकों को भी नजर रखनी चाहिए। शिक्षकों को भी इस पर आदेश दिए जाएंगे। वह भी इसे देखें। ऐसे छात्रों से टैब वापस लेने के फैसला आगामी समय मे लेने पर विचार करेगी सरकार
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply