मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गई 20 करोड़ की रंगदारी
Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी मुकेश अंबानी को उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर दी गई है। धमकी भरे पत्र में उनसे 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है। हालांकि, अंबानी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। फिलहाल, मुंबई के गांवदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है।
मुकेश अंबानी को मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी दी गई है। जिसमें लिखा था कि अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। हमारे पास भारत में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज हैं। इसके बाद मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 (जान से मारने की धमकी देकर जबरन वसूली) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया है, उसे निकाला जा रहा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी मुकेश अंबानी को जान से मारने और रंगदारी मांगने की धमकी मिल चुकी है।
इसी साल फरवरी महीने में एक शख्स ने नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर मुकेश अंबानी के घर "एंटीलिया" को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा और कड़ी कर दी थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply