धोनी-कोहली की परंपरा को आगे बढ़ाने उतरे ‘सूर्या’, क्या ऑस्ट्रेलिया में कायम रहेगा भारत का ये रिकॉर्ड
T20 Match: भारतीय टी20टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां 29अक्टूबर से पांच मैचों की रोमांचक टी20सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में दोपहर 1:45बजे खेला जाएगा। खास बात यह है कि साल 2012के बाद से ऑस्ट्रेलिया भारत को अपनी ही सरज़मीं पर टी20सीरीज में नहीं हरा पाया है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद अब सूर्यकुमार यादव पर यह परंपरा कायम रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कई यादगार टी20मुकाबले हुए हैं, लेकिन 2008में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में 9विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी भारत से टी20सीरीज नहीं जीत पाई। वर्ष 2012में हुई तीन मैचों की टी20सीरीज 1-1की बराबरी पर खत्म हुई थी। सिडनी में भारत को 31रनों से हार मिली थी, लेकिन मेलबर्न में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए 8विकेट से जीत हासिल की थी।
2016में हुआ ‘क्लीन स्वीप’, कोहली के दौर में भी जारी रहा वर्चस्व
साल 2016में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3-0से क्लीन स्वीप कर दिया था। यह सीरीज भी धोनी की कप्तानी में खेली गई थी, जिसमें एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में टीम इंडिया ने लगातार जीत दर्ज की थी। 2018में विराट कोहली के नेतृत्व में सीरीज 1-1से बराबरी पर छूटी, जबकि मेलबर्न का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 2020में फिर से विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1से हराकर अपनी जीत की परंपरा को कायम रखा।
सूर्यकुमार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, टीमें हुई घोषित
अब टी20कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने वही चुनौती है—टीम इंडिया की जीत की इस परंपरा को बनाए रखना। भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, माहली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस मैदान में उतरेंगे।अब देखना यह होगा कि ‘सूर्या’ की टीम क्या धोनी और कोहली की जीत की विरासत को बरकरार रख पाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply