‘ड्रम में डेड बॉडी’ वीडियो रील देख शादीशुदा प्रेमिका को आया आइडिया, रची पूर्व प्रेमी की हत्या की साजिश, 50 हजार देकर दो अन्य को किया हत्याकांड में शामिल
MP Crime: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है यह एक ऐसा खौफनाक मामला जिसे पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है। जहां सिवनी जिले के सृजन साहू की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका निधि साहू ने दो साथियों की मदद से चाकूओं से दनादन वार करके की और फिर साक्ष्य मिटाने उसे जंगलों में ले गए दिनदहाड़े दोपहर के 2:00बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए खुलासा किया कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड निधि साहू मृतक की रिश्ते में साली भी लगती है जिसने सोशल मीडिया पर ‘ड्रम में डेड बॉडी’ जैसी हत्या की रील और वीडियो देखकर यह साजिश रची थी। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के अनुसार, सृजन साहू बीते 25अक्टूबर से लापता था। उसकी लाश मुंगवानी थाना क्षेत्र के घोघरा गांव के जंगल में पत्थरों के नीचे दबाई मिली। पुलिस ने आरोपी निधि, उसके दोस्त साहिल और एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि निधि ने करीब 25दिन पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। उसने साहिल और नाबालिग को 50हजार रुपए में सुपारी दी। आरोपी युवकों ने स्विफ्ट कार में ले जाकर सृजन के दोनों तरफ पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी।
ब्लैकमेल करता था मृतक
बताया जा रहा है कि निधि और सृजन के शादी से पहले संबंध थे। शादी के बाद सृजन उसे पुराने वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर निधि ने भाई दूज के बहाने सृजन को गांव बुलाया और उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply