Bihar Assembly Elections 2025: ‘मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं, अगर...’ राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला
Rahul Gandhi in Nalanda: बिहार के नालंदा में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि, "1971 के युद्ध में अमेरिका ने अपना विमानवाहक पोत, अपना सातवां बेड़ा भेजा था। उन्होंने भारत को धमकाने और डराने के लिए अपनी नौसेना भेजी थी। इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, और उन्होंने कहा था, हम आपकी नौसेना से नहीं डरते। आप जो चाहें करें। हम जो चाहें करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी एक महिला थीं, लेकिन उनमें इस मर्द से ज्यादा ताकत थी। नरेंद्र मोदी कायर हैं। उनके पास न तो कोई विजन है और न ही वे अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने खड़े हो सकते हैं। यह सच्चाई है। मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वे बिहार की किसी भी सभा में कहें कि अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं। मैंने ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका। मैं नरेंद्र मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वे बिहार के युवाओं को यह बताएं। वे ऐसा नहीं कर सकते।
नरेन्द्र मोदी के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल है- राहुल गांधी
एक बड़ा दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘‘नरेन्द्र मोदी के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल है। वह जो बटन दबाते हैं, वही चैनल नीतीश चालू कर देते हैं।उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार जी सरकार नहीं चला रहे हैं। सरकार मोदी जी, अमित शाह और नागपुर चलाते हैं।राहुल गांधी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे बिहार के ईमानदार और मेहनती युवाओं को नुकसान होता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply