MP Election 2023: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
MP Election 2023: साल के अंत तक देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। जिसमें राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम शामिल है। जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों के चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है वहीं बीजेपी ने मध्य प्रदेश में चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का नाम भी शामिल है। भाजपा की चौथी लिस्ट में अधिकतर विधायकों और मंत्रियों के नाम हैं। इस सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान, के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम भी हैं।
नरोत्तम मिश्रा को मिला दतिया से टिकट
इसमें सागर जिले के तीन मंत्रियों को टिकट दिया गया है। गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह को टिकट मिला है। साथ ही उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भी फिर से टिकट मिला है। इसके साथ ही खरगा से राहुल सिंह लोधी को टिकट मिला है। विजय राघौगढ़ से संजय सत्येंद्र पाठक को टिकट मिला है। इसके साथ ही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी 79 नामों का ऐलान कर चुकी है। जहां पहली लिस्ट में 39, दूसरी में 39 और तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार की घोषणा की थी। बता दें, अबतक कुल 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply