‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देहरादून में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, सीएम धामी ने किया शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित

Uttrakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गुच्चू पानी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गुच्चू पानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके कैबिनेट के कई सहयोगी भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद परिवार के परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीदों के शहादत पर पौधारोपण किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सैनिकों के मान सम्मान के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन में मुझे सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को परिजनों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह मेरे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि इस तरह के सम्मान से सैनिक परिवारों का मनोबल बढ़ेगा। वही इस अवसर पर शहीदों के परिजनों में भी सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर अपनी खुशी का इजहार किया।
मन की बात”में अभियान का किया था ऐलान
भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 30 जून रविवार के दिन “मन की बात” रेडियो के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अभियान को जारी करने का ऐलान किया था और उन्होंने बताया था कि हमारे वीर शहीदों को इस अभियान के तहत सम्मान दिया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी भी उन शहीदों के बारे में जान सकें जिन्होंने अपने प्राण इस देश की आज़ादी में लगा दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया है कि अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान काफी लाभदायक होगा और इस अभियान के लिए भारत के कोने-कोने से नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।मोदी जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है। जिन्होंने इस देश को बचाने के लिए अपनी आहुति दे दी।
Leave a Reply