महाराष्ट्र में अवैध घुसपैठ पर ATS की बड़ी कार्रवाई, 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
Bangladeshi Citizens Arrested In Maharashtra: महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले गिरोह की जांच फिर तेज की है। उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। ATS अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में मिली जानकारी के आधार पर ठाणे, नवी मुंबई और सोलापुर शहरों में अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की गई।
अवैध रूप से रह रहे थे बांग्लादेशी नागरिक
बता दें, विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950, पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 3 मामले दर्ज किए गए हैं। ऑपरेशन के दौरान ATS अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ कुल 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। ये वे नागरिक है जो अवैध रूप से रह रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा ATS अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। इन बांग्लादेशी नागरिकों का भारतीय नागरिकता पहचान पत्र भी बनाए गए हैं। इससे पहले यूपी के अलीगढ़ से बांग्लादेशी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद से ATS फर्जी दस्तावेज बनाने वालों की छानबीन में लगी हुई है।
फर्जी दस्तावेज का होगा पर्दाफाश
बता दें, ATS ने मूलरूप से बांग्लादेश के फरीदपुर निवासी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। दोनों अलीगढ़ में नगला आशिक अली रोड, शाह कुतुबपुर में किराये के मकान में पहचान बदलकर रह रहे थे। ATS उन्हें अलीगढ़ में किराये का मकान दिलाने से लेकर फर्जी दस्तावेज बनवाने में मददगार रहे बांग्लादेश के निवासी पप्पू की भी तलाश कर रहा है।
बता दें, इस अभियान के शुरुआती हफ्तों में महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और नासिक में 7 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 17 बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रैक करके गिरफ्तार किया गया। वहीं, स्थानीय संबंधित पुलिस स्टेशनों द्वारा उक्त अपराध की आगे की जांच की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply