क्यों शुरू हुआ इजराइल-हमास के बीच खूनी खेल, 100 साल पुराना है ये विवाद

Israel-Hamas war:इजराइल और हमास के बीच एक और युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट दागने का दावा किया है। इस हमले में एक महिला की भी मौत हो गई है। जवाब में इजराइल ने भी हमास को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इतना ही नहीं खबर सामने आई है कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ कर सैनिकों पर फायरिंग की है।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, मध्य पूर्व में मौजूद इजराइल एक यहूदी देश है और इसके पूर्वी हिस्से में वेस्ट बैंक मौजूद है। वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी को आमतौर पर फिलिस्तीन के नाम से जाना जाता है। विवाद की बात करें तो इजराइल में इजराइली सरकार है, जबकि वेस्ट बैंक में फतह पार्टी सरकार चलाती है। गाजा पट्टी पर हमास का कब्जा है। वेस्ट बैंक में तो सरकार है, लेकिन दूसरे हिस्से गाजा पट्टी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
कहा से शुरू हुआ इजराइल-फिलिस्तीन विवाद?
दरअसल ये मामला करीब 100 साल पुराना है। जब इजराइल नाम का कोई देश नहीं था। इज़राइल से वेस्ट बैंक तक का क्षेत्र फिलिस्तीनी क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। जब यहां अल्पसंख्यक यहूदी और बहुसंख्यक अरब रहते थे। यहां फिलिस्तीनी लोग अरब के रहने वाले थे, जबकि कहा जाता है कि यहूदी लोग बाहर से आए थे।
उस समय फिलिस्तीनियों और यहूदियों के बीच विवाद शुरू हो गया। जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ब्रिटेन से फ़िलिस्तीन को यहूदी लोगों के लिए 'राष्ट्रीय घर' के रूप में स्थापित करने के लिए कहा। लेकिन यहूदियों का मानना था कि यह उनके पूर्वजों का घर था। दूसरी ओर, फिलिस्तीनी अरब यहां फिलिस्तीन नाम से एक नया देश बनाना चाहते थे। उन्होंने ब्रिटेन के नया देश बनाने के कदम का कड़ा विरोध किया। इस तरह फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष शुरू हुआ।
Leave a Reply