जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, आतंकियों का ठिकाना किया ध्वस्त
Kupwara Terrorist Hideout: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के एक ठिकाने से हथियार और अन्य साजो सामान बरामद किया है। इसके बाद जवानों ने आतंकी ठिकाने को भी नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह आतंकी ठिकाना हफरुदा के द्रुड जंगल में बना हुआ था। यह इलाका गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से घुसपैठ करने वाले आतंकियों द्वारा घाटी के भीतरी इलाकों में जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सेना को मिली थी आतंकियों की सूचना।
सेना की 02 राजपूत यूनिट के जवानों ने आज सुबह द्रुड में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान उन्होंने जंगल में एक जगह बने भूमिगत आतंकी ठिकाने का पता लगाया। उन्होंने वहां से एक आरपीजी और आरपीजी ग्रेनेड के अलावा एक एसॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल और अन्य साजो सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देख लिया हो और वे वहां से भाग निकले हों।
सेना के जवान हैं चौकन्ना
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जवानों ने बाद में आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। उन्होंने जंगल में आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है, ताकि एक बार फिर से देश और उनके जवानों को किसी भी तरह का नुकसान न हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply