दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, दो लोगों को कुचला; एक की हुई मौत
Delhi Thar Accident: दिल्ली के चाणक्यपुरी के पॉश इलाके में आज रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिसकी मौत हुई है, वह सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान थार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद थार डिवाइडर से टकराई जिसके कारण थार का अगला पहिया भी निकल गया। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के कई घंटे बाद तक मृतक की लाश सड़क पर ही पड़ी रही।
पुलिस हिरासत में थार चालक
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और थार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही थार भी जब्त कर ली गई है। थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी थार ड्राइवर की उम्र 26 साल बताई जा रही है।
फोरेंसिक टीम कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त की थार चलाने के लिए ली थी। पूछताछ में उसने बताया है कि उसकी आंख लग गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ये जांच कर रही है कि उसने शराब पी थी या नहीं। इसके लिए आरोपी का मेडिकल करवाया जाएगा। कार से शराब की बोतलें मिली हैं और इसकी जांच भी फोरेंसिक टीम ने की और बोतल से फिंगर फिंगरप्रिंट भी लिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply