HARYANA CRIME: रोहतक में युवक की सरेआम चाकुओं से गोद कर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के सुनारिया गांव में एक युवक की सरेआम गली में बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके चलते गांव में सनसनी फैल गई है। हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। लेकिन अभी तक हत्या के कारणों व हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। मारे गए युवक की पहचान रवि के रूप में हुई। उसके शरीर पर चाकुओं के कई निशान हैं।
गांव सुनारिया कलां निवासी 30 वर्षीय रवि रोहतक की गनीपुरा में ड्राइवर की नौकरी करता था और रात 8:00 बजे नौकरी करने के बाद गांव में पहुंचा था। इसी दौरान शिव मंदिर के नजदीक तालाब के पास दो-तीन हमलावरों ने अंधाधुंध चाकू मारे हैं। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। जिसके बाद डीएसपी विवेक कुंडू शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया जांच पड़ताल के बाद मृतक रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।
युवक के शरीर पर तेजधार हथियारों के कई निशान मिले हैं। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सुभाष ने बताया की परिवार वालों की तरफ से हालांकि अभी तक किसी भी रंजिश से इनकार किया जा रहा है। लेकिन फिर भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply