जी-20 को लेकर हरियाणा रोडवेज और ट्रेन के रूट में किया गया बदलाव, इस खबर में मिलेगी पूरी जानकारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के चलतेहरियाणा की बसों और ट्रेनों के रूट और समय में बदलावकिया है। बसे सब्जियां और सामानों का आवागमन भी प्रभावित बहादुरगढ़ तक ही जाएंगी, दिल्ली रूट की 10 ट्रेन रद्द कर दी गई है। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन के मध्य नजर जींद से दिल्ली जाने वाली बसें कल से बहादुरगढ़ से ही वापस लौटेगी।
इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है बता दें कि जींद से रोजाना करीब 10 बसे सीधे दिल्ली जाती है।जिनका रूट अब बहादुरगढ़ तक किया गया है।इसके अलावा सम्मेलन को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली जींद नरवाना रुट की दस ट्रेनों को रद्द किया है।रेलवे द्वारा 9 और 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 22480 सरबत दा भला एक्सप्रेस, 12481, 12482 श्रींगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 14023,14024 दिल्ली जींद वाया नरवाना होते हुए कुरुक्षेत्र को जाने वाली ट्रेन का रूट डायवर्ट किया है।जींद से हर रोज 51 हज़ार यात्री करते थे यात्रा लेकिन कल से जींद से बहादुरगढ़ तक ही जाएंगी बसे यात्रियों को करना पड़ेगा भारी परेशानी सामना।
80 पैसेंजर और 24एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल
रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उनमें से 35 ट्रेनों का संचालन अब नई दिल्ली स्टेशन की बजाय दूसरी स्टेशन से होगा। हरियाणा से गुजरने वाली जिन 104 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें से 24 एक्सप्रेस और 80 पैसेंजर ट्रेनें हैं। उत्तर रेलवे ने जी-20 बैठक के चलते 8 से 11सितंबर के बीच नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली 115 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन 115 ट्रेनों में से 104 ट्रेनें हरियाणा से होकर गुजरती है।
इन रुटों पर ट्रेन रहेगी प्रभावित
पलवल-फरीदाबाद से नई दिल्ली-गाजियाबाद को जाने वाली 43ईएमयू ट्रेनें 8से 10 सितंबर तक बंद रहने वाली हैं। इसके अलावा आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 9, 10 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी। ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से बनकर चलेगी और यहीं इसका आखिरी स्टेशन होगा।
चंडीगढ़ को जाने वाली ट्रेन का संचालन बादली स्टेशन से होगा
दरअसल, नई दिल्ली-चंडीगढ़ रुट पर जाने वाली 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली के बजाए बादली स्टेशन से किया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू ट्रेन आदर्श नगर और नई दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन आजादपुर से चलेगी। वहीं 13 पैसेंजर ट्रेनें 9 सितंबर को और 5 एक्सप्रेस ट्रेनें 9 और 10सितंबर को रद्द रहेगी। जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Leave a Reply