HARYANA NEWS: हुड्डा ने फिर उठाया SYL का मुद्दा, कहा- प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद सिंह हुड्डा ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसवाईएल के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है और इस पर केंद्र सरकार को इसे लागू करवाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार हरियाणा के हित में कोई कदम उठाती है तो कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है परंतु इस सरकार की नियत काम करने की नहीं है। हांसी बुटाना नहर मामले में भी इस सरकार का रवैया ढूलमुल का है और इस मामले को अनदेखा कर रही है।
प्रदेश अपराध, बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन पर पहुंच चुका है- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, पूंजी निवेश व विकास में नंबर वन पर था और इस 9 साल के शासनकाल में आज प्रदेश अपराध, बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन पर पहुंच चुका है। इस सरकार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है और अब तक रिकॉर्ड तोड़ पेपर लीक के मामले सामने आए हैं । इस सरकार की कार्यशैली युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना और उन्हें परेशान करना है।
उन्होंने महेंद्रगढ़ के खुडाना में बनने वाली आईएमटी के मामले में कहा कि पिछले 9 साल से इस सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया और उन्होंने कांग्रेस राज में इसकी घोषणा की थी। इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।
Leave a Reply