गैंगस्टर हिमांशु के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस, 19 साल की उम्र में रखा था जुर्म की दुनिया में कदम

Crime news: हरियाणा के रोहतक का इंटरनेशनल गैंगस्टर हिमांशु के खिलाफ इंटरपोट ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि इंटरपोट ने गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। हिमांशु नीरज बवानिया का खासमखास बताया जा रहा है। हालांकि फिलहाल वह अमेरिका में अपना पैठ जमा हुआ है। हिमांशू को भाऊ के नाम से भी जाना जाता है।
नीरज बवाना के गैंगस्टर पर इटंरपोट की कार्रवाई
दरअसल हिमांशु ने महज 19 साल की उम्र में ही गैंगस्टरों की दुनिया में पैर रखा था। उसने नीरज बवाना की गैंग में शामिल हुआ था। भाऊ का नाम नीरज से लेकर बंबीहा गैंग और खालिस्तान आतंकियों तक से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, वह फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अपने कुनबा तैयार कर रहा है। लेकिन केंद्रीय जाचं को भाऊ की तलाश है। साल 2020 में वह बाल सुधार गृह से फरार हो गया था।
हिमांशू और योगेश के खिलाफ जारी रेड कॉर्न नोटिस
हिमांशू को पकड़ने के लिए एनआईए ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। आज भी जाचं एजेंसी इसकी तलाश में है। हालांकि इंटरपोट ने इसपर कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि हिमांशु फिलहाल अपने कुनबा को बढ़ा रहा है और वह लॉरेस बिश्नोई की गैंग और उसे मारी की फिराक में है। इंटरपोट ने हिमांशु के सबसे करीबी योगेश कादयान के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। हिमांशू जहां हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वहीं योगेश झज्जर का रहने वाला है। कुछ महीने पहले वह फर्जी पासपोर्ट क जरिए यूएसए में भाग गया था। फिलहाल दोनो एक साथ अमेरिका में है।
क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस
रेड कॉर्नर नोटिस किसी देश से भागे हुए अपराधी को ढूंढने के लिए जारी किया जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी का वारंट नहीं है। यह दुनिया भर के देशों को केवल उस व्यक्ति के अपराध के बारे में सूचित करता है। रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए पकड़े गए अपराधी को उस देश में वापस भेज दिया जाता है जहां उसने अपराध किया था।
Leave a Reply