Haryana News : दिग्विजय की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह
हिसार: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डाने हिसार के तलवंडी राणा धरने पर पहुंचे। पूर्व सीएम ने दिग्विजय चौटाला के सवाल पर कहा कि उसकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है, इसलिए उस पर वे कुछ नहीं कहना चाहते। यदि सीएम मेरे बारे में कुछ कहें तो मैं जवाब दूं।
हुड्डा ने इनेलो के साथ गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस खुद ही सक्षम है। सीएम के जज पर कमेंट पर कहा कि वे अपना बयान वापस ले चुके हैं, फिर भी भाषा की मर्यादा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर हम कानूनी लड़ाई के साथ-साथ राजनीति लड़ाई लड़ेंगे।
हिसार एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं
पूर्व सीएम ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के लिए रास्ता तब बंद किया जाता, जब कोई मजबूरी होती। यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री का जवाब आया था। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को नोटिस देना चाहिए, उनसे बात करनी चाहिए। मेरे समय में इस जगह पर सेक्टर का फैसला हुआ था, तब टाउन कंट्री प्लानिंग ने पास किया हुआ था। उससे सबका फायदा होता। आदमी रातों रात लखपति बन जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply