यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए AAP तैयार, 'वाटर टैक्स माफ' नारे के साथ लड़ेंगी चुनाव
election: यूपी में चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। वहीं इस चुनाव आम भी भाजपा को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेंगी। इसके लिए आप पार्टी ने सारी तैयारियां कर ली है। बता दें कि यूपी के 760 नगरीय निकायों में कुल 14684 पदों के लिए दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 मई और 11 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को काउंटिंग होगी। पहले यह चुनाव पिछले साल दिसंबर में होने थे लेकिन ओबीसी आरक्षण के कारण ये चुनाव टल गया था। वहीं प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो गई है।
वहीं बात करें आप पार्टी की तो इस बार आप ‘हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ’ के नारे के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी ने 763 नगर निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही, वार्ड, मेयर और चेयरमैन स्तर पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर आपके वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
उन्होंने बताया कि सीटों के आरक्षण भी घोषित हो गए हैं। लोगों से आपत्तियां मांगने की तिथि भी पूरी हो चुकी है।चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी 763 नगर निकायों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी।नगर निकाय चुनाव में वार्ड, मेयर और चेयरमैन के पद के प्रत्याशियों के लिए चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यूपी की "आप" संगठन की तरफ से अभी तक वार्ड के स्तर पर और चेयरमैन के चुनाव के लिए लगभग 270 नाम प्रस्तावित किए हैं।
कब होगी वोटिंग
4 मई- सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी
11 मई- मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर
EVM और बैलेट पेपर से पड़ेंगे वोट
प्रदेश के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे। वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा। नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply