Haryana Crime: एक पेड़ से लटके मिले दो 16 वर्षीय लड़के, जांच में जुटी पुलिस

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में सिद्धदाता आश्रम के पास अन्दर जंगल मेंप्लास्टिक की रस्सी के फंदे से एक पेड़ से दो 16 वर्षीय लड़के लटके मिले। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचें और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में दोनों बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
फरीदाबाद के सेक्टर 84 में रहने वाले छात्र के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा कल शाम 4 बजे अपनी स्कूटी लेकर अपने दोस्त के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात 9 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा। तो परिजनों ने उसके दोस्त के घर फोन करके पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा भी 4 बजे से घर से गया हुआ है लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। उनका बेटा घर नहीं आया है। तलाश की जाए।
जांच में जुटी पुलिस
शिकायत मिलते ही पुलिस ने बच्चों तलाश शुरू कर दी। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम परिजनों को साथ लेकर तुरंत जंगल में पहुंची। जहां कई देर जंगल में ढूंढने के पश्चात उन्हें दोनों छात्र प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से एक पेड़ से लटके मिले।पेड़ के पास ही छात्र की स्कुटी मिली।दोनों लड़को के फोन और पर्स को बरामद कर लिया।
दोनों लड़के आपस में दोस्त थे
छात्रों के परिजनों ने बताया कि दोनों लड़के आपस में दोस्त थे। जिसमें एक दिल्ली में और दूसरा फरीदाबाद में 11वीं कक्षा में पढ़ता था।पुलिस द्वारा मामले की नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।दोनों छात्रों का बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply