Haryana Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हरियाणा का ये शहर, युवक की हालत गंभीर
Bhiwani Crime: हरियाणा के भिवानी जिले की डाबर कॉलोनी में दो मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने एक युवक पर गोलियां चला दी। गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार भिवानी की डाबर कॉलोनी में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया कि हमले में दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवकों ने कई राउंड फायरिंग की है। इस घटना में हरी किसन उर्फ हरिया नामक युवक को गोली इलाज के लिए चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इस मामले में सब्जी मंडी चौक की इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि दीवानी की डाबर कॉलोनी में गोलियां चली है।
दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने बरसाई गोलियां
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घायल के परिजनों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनके लड़के हरिकिशन उर्फ हरिया पर कई राउंड फायर किए हैं। इस घटना में हरिकिशन उर्फ हरिया घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर अपनी आगामी कार्रवाई करेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply