Israel-hamas war: जंग के बीच हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा, कहा- मानवीय कारणों से छोड़ा हैं

Israel-hamas war: लगातार 14 दिनों से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच खबर सामने आई है कि हमास के लड़ाकों ने दो नागरिकों को रिहा किया है। यह नागरिक अमेरिका के बताए जा रहे है। साथ ही दोनों मां-बेटी है। इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने रिहाई नागरिकों के परिवार से बातचीत की। साथ ही इसकी पुष्टि की कि हमास ने दो अमेरिका के नागरिक को रिहा किया है।
पहली बार हमास ने 2 लोगों को किया रिहा
हमास ने रिहाई के बाद एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कतर की तरह से मध्यस्थता के प्रयास किए गए है। जिसके जवाब में हमने मानवीय कारणों से अमेरिका की मां-बेटी को रिहा कर दिया है। इनमें 59 वर्षीय जूडिथ रैनन और उनकी 18 वर्षीय बेटी नताली रैनन शामिल है। बता दें कि हमास के हमले के बाद से ही उनके परिवार के करीबन 10 अन्य सदस्य अभी तक लापता है। उन्होंने आगे कहा कि हमेन नागरिकों को मानवीय कारणं से और अमेरिकी लोगों और दुनिया को यह साबित करने के लिए रिहा किया है कि बाइडेन और उनके फासीवादी प्रशासन द्वारा किए गए दावे झूठे और निराधार है।
इजरायल ने रिहाई की बात की पुष्टि
इसको लेकर इजरायल की और से भी बयान जारी किये गया है जिसमें कहा गया कि जुडिथ रैनन और उनकी बेटी नताली को हमास ने रिहा कर दिया है। वे इजरायली सैनिकों के पास है। वहीं इस पर आईडीएफ ने कहा कि हमास अभी भी करीब 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखे है। हमास इस समय खुद को दुनिया के सामने मानवीय कारणोंका हवाला देकर रिहाई कर रहा है। लेकिन सच यह है कि हमास के आतंकिवादियों ने बर्बरता की है और शिशुओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बंदी बनाकर रखे है।
अब तक जंग में 5 हजार के करीब लोगों की मौत
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 14 दिन बीच गए है। लेकिन दोनों की और से हवाई हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। इस हमले में करीबन 5 हजार लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से 14 के पार इजरायली लोग है वही बाकी गाजा पट्टी के मासूम है। इस जंग को लेकर सभी देश शांत करवाने की कोशिश में लगे है। कुछ दिन पहल गाजा पट्टी के एक अस्पताल और चर्च में रॉकेट गिरा। जिसमें करीबन 500 के पार लोगों की मौत हो गई है।
Leave a Reply